अब भी प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है चेन्नई?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ में अब यहां से आठ मैच है। सीएसके को अब हर मैच करो या मरो जैसा है। चेन्नई अब भी बिना किसी टीम पर डिपेंड हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उनको आठ में से सात मुकाबले जीतने होंगे। सीएसके अब भी 16 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं अगर सीएसके 14 अंक यानी आठ में से छह मुकाबले भी जीतती है तो भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। चेन्नई को धीरे-धीरे अपनी नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा, जिससे बाद में जाकर दूसरी टीम के जितने अंक होने के बाद बेहतर नेट रन रेट होने से उनको क्वालीफाई करने का मौका मिले। अंत में नेट रन रेट की वजह से हमने टीमों को एक जितने पॉइंट्स होने के बावजूद बाहर होते हुए देखा है।