चेन्नई सुपर किंग्स ने हायर किया मुंबई का 'तोप', बैट से मचाता है तबाही, रुतुराज गायकवाड़ को करेगा रिप्लेस!
Updated on
14-04-2025 04:11 PM
नई दिल्ली: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन अब तक कुछ भी सही नहीं जा रहा है। टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा आईपीएल में पहली बार हुआ है। सीएसके की बैटिंग इस सीजन टीम की सबसे बड़ी परेशानी रही है। इतना ही नहीं बल्कि चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी सीजन के बीच में चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गायकवाड़ को एल्बो में चोट लगी थी। ऐसे में अब बचे हुए सीजन के लिए सीएसके ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। एक 17 साल का विस्फोटक बल्लेबाज उनको टीम में रिप्लेस कर सकता है।