रहाणे की फील्ड प्लेसमेंट कुछ उसी तरह की थी जो गौतम गंभीर ने एक बार धोनी के लिए आईपीएल में सेट की थी। यह बात 2016 के आईपीएल सीजन की है। जब धोनी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे। उन दिनों गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे। जब एमएस बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तो गंभीर ने पीयूष चावला के ओवर में बिल्कुल अटैकिंग फील्ड लगा दी थी। फील्ड देखकर लग रहा था कि यह टी20 नहीं बल्कि टेस्ट मैच चल रहा है। कुछ वैसी ही अप्रोच रहाणे ने भी धोनी के खिलाफ अपनाई।