PSL के ओपनिंग मैच से पहले इस्लामाबाद के टीम होटल में लगी आग, खिलाड़ी भी थे मौजूद
Updated on
12-04-2025 01:32 PM
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 का आगाज शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को हो गया है। सीजन के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स से था। इस्लामाबाद ने 8 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि, पीएसएल शुरू होने से पहले पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, इस्लामाबाद के टीम होटल में आग लग गई थी। जहां पर खिलाड़ी, अधिकारी और लीग से जुड़े और सदस्य भी ठहरे हुए थे।