तुर्किए की कंपनी को भोपाल-इंदौर मेट्रो का ठेका, जांच होगी:फेयर सिस्टम लगाए

Updated on 21-05-2025 12:27 PM

मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहर भोपाल और इंदौर में मेट्रो के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली 'असिस गार्ड’ कंपनी तुर्किये की है। एक साल पहले कंपनी ने 53 स्टेशनों में सिस्टम लगाने के लिए 186.52 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। इसी कंपनी को लेकर अब सियासत गरमा गई है।

डॉ. मोहन सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा- इसी कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत पर गिराए थे। मंत्री विजयवर्गीय का विरोध उस समय आया है, जब इंदौर में मेट्रो के कमर्शियल रन को 10 दिन बचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल से वर्चुअल तरीके से कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। वहीं, भोपाल में भी मेट्रो का काम कमर्शियल रन के लिए आखिरी दौर में चल रहा है।

कंपनी ने इंदौर और भोपाल के 5-5 यानी 10 स्टेशनों पर सिस्टम भी लगा दिए हैं। वहीं, भोपाल के 3 स्टेशन पर काम चल रहा है। यदि कंपनी का अनुबंध समाप्त होता है तो इंदौर और भोपाल मेट्रो का भविष्य क्या रहेगा

सबसे पहले जानिए, मंत्री विजयवर्गीय क्या बोले 19 मई को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 'X' पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं। हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है।

मंत्री विजयवर्गीय ने आगे लिखा- गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी असिस वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य के लिए अनुबंधित है। इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

मंत्री ने बयान क्यों दिया? कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने बताया- सूत्रों के अनुसार, 'असिस गार्ड' के ड्रोन कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए थे। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी की भूमिका की गहन जांच की जाए। यदि यह साबित होता है कि कंपनी या उसके उत्पाद भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, तो उसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।

अब जानिए, 'असिस' को भोपाल-इंदौर में क्या काम मिला एमपी मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन के लिए साल 2024 में इंटरनेशनल टेंडर कॉल किए थे। कुल 3 कंपनियों ने टेंडर भरे थे। इनमें से एक तुर्किये की असिस इलेक्ट्रॉनिक ब्लिसिम सिस्टमेलेरी भी शामिल है जबकि दो अन्य कंपनी- एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शेलिंग फॉस्क ग्लोबल डिजिटल टेक्नोलॉजी थीं।

230 करोड़ रुपए के टेंडर कॉल के मुकाबले तुर्किये की कंपनी ने 186 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि टेंडर में दी थी। दूसरे स्थान पर एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने 204.57 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा था। इस हिसाब से तुर्किये की कंपनी को टेंडर हासिल हो गया।

टेंडर मिलने के बाद कंपनी ने स्टेशनों पर सिस्टम लगाने भी शुरू कर दिए। भोपाल में सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन पर गेट्स लगाए जा चुके हैं जबकि डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स में काम चल रहा है।

इंदौर में भी 5 स्टेशन- गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3 तक सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है। भोपाल और इंदौर के पहले फेस के कुल 53 स्टेशनों पर कंपनी काम करेगी। कंपनी के जिम्मे सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन यानी किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम है। जिसमें कार्ड के जरिए किराया लेने के बाद ही गेट खुलना भी शामिल है। यह कंपनी सिस्टम का पूरा मेंटेनेंस भी करेगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 May 2025
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने माही नदी के उद्गम स्थल धार जिले के ग्राम मिंडा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश प्राचीनकाल…
 21 May 2025
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने माही नदी के उद्गम स्थल धार जिले के ग्राम मिंडा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश प्राचीनकाल…
 21 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर राजवाड़ा इंदौर में विकसित मध्यप्रदेश @2047 दृष्टिपत्र पर मंत्रि-परिषद ने मंथन किया। लोकमाता देवी…
 21 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर राजवाड़ा इंदौर में विकसित मध्यप्रदेश @2047 दृष्टिपत्र पर मंत्रि-परिषद ने मंथन किया। लोकमाता देवी…
 21 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिस तरह ईश्वर को पाने के लिए कठिन मार्ग से गुजरना होता है। उसी तरह पत्रकारिता का भी क्षेत्र है। इसमें विचारों…
 21 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिस तरह ईश्वर को पाने के लिए कठिन मार्ग से गुजरना होता है। उसी तरह पत्रकारिता का भी क्षेत्र है। इसमें विचारों…
 21 May 2025
भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना की शुरुआत एक साथ 2018 में हुई थी। लेकिन इंदौर मेट्रो जनता के लिए तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31…
 21 May 2025
भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना की शुरुआत एक साथ 2018 में हुई थी। लेकिन इंदौर मेट्रो जनता के लिए तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31…
 21 May 2025
मध्यप्रदेश में नर्सिंग का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब इसकी परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आ रही है। अब नया मामला उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही का है।…
Advt.