रविंद्र जडेजा को ट्रेड करो, इन दो को भी निकालकर बाहर करो... सीएसके की 10वीं हार पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान
Updated on
21-05-2025 01:33 PM
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए एक और बुरा दिन रहा। टीम को IPL के इतिहास में दूसरी बार एक सीजन में 10 हार का सामना करना पड़ा। ऐसा पहले 2022 में भी हुआ था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नई दिल्ली में छह विकेट से हराया। अब टीम का अगला मुकाबला 25 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा। कप्तान एमएस धोनी ने मैच से पहले कहा कि चेन्नई अब अगले सीजन की तैयारी कर रही है। वे बाकी बचे मैचों में टीम संयोजन को ठीक करने और नीलामी की रणनीति बनाने पर ध्यान देंगे। मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई को रविंद्र जडेजा को टीम से हटाने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजना सही नहीं था।उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई को डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र को रिलीज कर देना चाहिए। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब टीम का ध्यान अगले सीजन पर है। कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि टीम अगले सीजन के लिए सही संयोजन और नीलामी की रणनीति पर काम कर रही है। आकाश चोपड़ा ने टीम में बदलाव करने की सलाह दी है। एमएस धोनी ने टॉस के समय कहा था- हमें यह पता लगाना होगा कि अगले साल कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। एक बार जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो हम अगले साल के लिए जवाब ढूंढना चाहते थे।