एमएस धोनी समेत ये 5 खिलाड़ी... जो सीएसके की हार के सबसे बड़े गुनहगार, जीता हुआ मैच फिसला

Updated on 31-03-2025 01:33 PM
आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हरा दिया। मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन सीएसके की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए बिखर गई और 6 विकेट खोकर सिर्फ 176 रन ही बना पाई। सीएसके की हार के लिए इस मैच में उन्हीं की टीम के 5 खिलाड़ी जिम्मेदार रहे।

एमएस धोनी नहीं कर पाए फिनिश

इस मैच की हार में एक बड़ा रोल महेंद्र सिंह धोनी का भी रहा। दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर कहे जाने वाले धोनी इस मैच को खत्म करने से चूक गए। आखिरी ओवर में सीएसके की टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। लेकिन संदीप शर्मा ने धोनी को डीप मिड विकेट पर कैच आउट करा दिया और वो मैच खत्म नहीं कर पाए।

रविचंद्रन अश्विन फिर फेल

रविचंद्रन अश्विन के लिए एक बार फिर मैच अच्छा नहीं रहा। वह लगातार आईपीएल में महंगे साबित हो रहे हैं। अश्विन को इस मैच में भी 4 ओवर में 11.50 की इकॉनमी रेट से 46 रन पड़ गए और वो सिर्फ एक विकेट ले पाए। ऐसे में सीएसके की हार में एक बड़ा हाथ रविचंद्रन अश्विन का भी रहा।

रचिन खाता नहीं खोल पाए

सीएसके की हार में एक विलेन रचिन रवींद्र रहे। अगर आज रचिन सीएसके को अच्छी शुरुआत देते तो टीम मैच नहीं हारती। मगर ऐसा नहीं हो पाया और रचिन रविंद्र 4 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने पेवेलियन भेज दिया।

विजय शंकर ने क्या किया?

सीएसके की हार में एक और बड़े गुनहगार विजय शंकर रहे। विजय शंकर को मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए रखा गया है लेकिन वह भी 6 गेंद पर 9 रन बनाकर चलते बने और सीएसके को मझधार में छोड़ गए। इससे सीएसके के ऊपर आखिरी ओवर्स में तेज रन बनाने का प्रेशर भी आ गया।

जेमी ओवरटन खूब पिटे

सीएसके की हार में जेमी ओवरटन ने भी बड़ी भूमिका निभाई। ओवरटन ने 2 ओवर में 30 रन डे डाले। जिसकी वजह से राजस्थान मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं ओवरटन की गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 April 2025
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम…
 02 April 2025
आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम…
 02 April 2025
एक कहावत है- पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। इसका मतलब होता है कि किसी व्यक्ति की शुरुआत देखकर ही पता चल जाता है कि आगे वह क्या…
 02 April 2025
लखनऊ: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस…
 02 April 2025
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए। यह रकम अभी तक सही नहीं लग रही है। पंत ने फ्रेंचाइजी के लिए पहले तीन मैचों…
 02 April 2025
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना लगा है। उन पर यह जुर्माना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अजीब…
 02 April 2025
लखनऊ: तीन मैचों में से दो हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से मिली पराजय के बाद एकाना स्टेडियम की पिच की पर भड़ास…
 01 April 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 के पहले 11 मैचों में 9 टीमों का खाता खुल गया था। सिर्फ मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिली थी। अब हार्दिक पंड्या की टीम को भी सीजन…
 01 April 2025
मुंबई: मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अश्वनी कुमार ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया। इस मैच में…
Advt.