सीएसके की हार में जेमी ओवरटन ने भी बड़ी भूमिका निभाई। ओवरटन ने 2 ओवर में 30 रन डे डाले। जिसकी वजह से राजस्थान मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं ओवरटन की गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही थी।
रविचंद्रन अश्विन के लिए एक बार फिर मैच अच्छा नहीं रहा। वह लगातार आईपीएल में महंगे साबित हो रहे हैं। अश्विन को इस मैच में भी 4 ओवर में 11.50 की इकॉनमी रेट से 46 रन पड़ गए और वो सिर्फ एक विकेट ले पाए। ऐसे में सीएसके की हार में एक बड़ा हाथ रविचंद्रन अश्विन का भी रहा।
सीएसके की हार में एक विलेन रचिन रवींद्र रहे। अगर आज रचिन सीएसके को अच्छी शुरुआत देते तो टीम मैच नहीं हारती। मगर ऐसा नहीं हो पाया और रचिन रविंद्र 4 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने पेवेलियन भेज दिया।
सीएसके की हार में एक और बड़े गुनहगार विजय शंकर रहे। विजय शंकर को मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए रखा गया है लेकिन वह भी 6 गेंद पर 9 रन बनाकर चलते बने और सीएसके को मझधार में छोड़ गए। इससे सीएसके के ऊपर आखिरी ओवर्स में तेज रन बनाने का प्रेशर भी आ गया।
सीएसके की हार में जेमी ओवरटन ने भी बड़ी भूमिका निभाई। ओवरटन ने 2 ओवर में 30 रन डे डाले। जिसकी वजह से राजस्थान मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं ओवरटन की गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही थी।