इसे पंजाब के क्यूरेटर ने बनाया है... जहीर खान ने घर में लखनऊ की हार के लिए पिच को बताया मुजरिम
Updated on
02-04-2025 12:45 PM
लखनऊ: तीन मैचों में से दो हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से मिली पराजय के बाद एकाना स्टेडियम की पिच की पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर ने इसे तैयार किया है। असमान उछाल वाली पिच पर 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह के 34 गेंद में 69 रन की मदद से आठ विकेट से जीत दर्ज की।