सेबी ने कुख्यात मार्केट ऑपरेटर केतन पारेख को बैन किया
Updated on
03-01-2025 06:18 PM
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना में कथित तौर पर शामिल होकर 65.77 करोड़ रुपये का अवैध लाभ कमाया। फ्रंट रनिंग में कंपनी की अनपब्लिश्ड सेंसिटिव इनफॉरमेशन के आधार पर शेयरों की खरीद-फरोख्त की जाती है। इसके अलावा, सेबी ने पारेख समेत 22 इकाइयों द्वारा कथित उल्लंघनों से अर्जित 65.77 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को संयुक्त रूप से और अलग-अलग जब्त करने का निर्देश दिया है। कुख्यात मार्केट ऑपरेटर केतन पारेख स्टॉक एक्सचेंज के साथ छेड़छाड़ के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है। उसे दिसंबर 2003 में 14 साल के लिए मार्केट से बैन किया गया था।सेबी ने केतन पारेख, सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के रोहित सालगांवकर और कोलकाता के अशोक कुमार पोद्दार को सेबी के साथ पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तत्काल प्रभाव से जुड़ने से भी रोक दिया। सेबी ने पारेख, सालगांवकर और पोद्दार समेत 22 इकाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न धन वापसी, प्रतिबंध और जुर्माना लगाने सहित उचित निर्देश पारित किए जाएं। रेगुलेटर ने कहा कि इन इकाइयों को इस आदेश की प्राप्ति की तिथि से 21 दिन के भीतर सेबी के समक्ष अपने जवाब दाखिल करने होंगे।