रोहित शर्मा बोलते रहे, नीता अंबानी सुनती रहीं... इसे कहते हैं मुंबई इंडियंस का अद्भुत 'क्लास', सम्मान
Updated on
01-04-2025 01:08 PM
मुंबई: एक ओर जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका पिछले सीजन अपने कप्तान केएल राहुल को शर्मनाक हार के बाद सरेआम झाड़ लगाते दिखाई दिए थे तो दूसरी ओर पंजाब किंग्स को लेकर समय-समय पर टीम मैनेजमेंट के तीखे व्यवहार की खबरें कई बार सुर्खियों में रहीं। इस बीच कुछ ऐसे भी टीम मालिक हैं, जिनका रिश्ता हार-जीत और प्रदर्शन से परे है। इसका एक ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा केकेआर पर जीत के बाद मिले। इनके बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अश्वनी कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर फेल रहे। वह 12 गेंदों में एक छक्का की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट होने वाले हिटमैन के बल्ले से इस सीजन हुए 3 मैचों में बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे तो दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से 3 मैचों में उनके नाम सिर्फ 21 रन ही हैं।