संदीप शर्मा राजस्थान के लिए अंतिम ओवर करने आए और पहली ही गेंद वाइफ डाल दी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेकर पूरी बाजी को ही पलट दिया। इस ओवर में संदीप को एक सिक्स भी पड़ा, लेकिन उन्होंने सफलता पूर्व अपनी टीम के लिए 20 रन को डिफेंड कर राजस्थान की जीत को पक्का कर दिया। सीएसके अंतिम के 6 गेंद पर 13 रन ही बना पाई। इससे पहले राजस्थान ने टॉस हारने के बाद 183 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी।