रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक शुरू, ब्याज दरों में फिर से हो सकती है 25 bps की कटौती
Updated on
07-04-2025 01:50 PM
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की दो महीने में होने वाली नीतिगत दरों की समीक्षा बैठक आज यानी सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को शुरू हो गई। नए वित्त वर्ष (New Financial Year) की यह पहली बैठक है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस बैठक में RBI ब्याज दरों में 0.25% की कटौती करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि देश में महंगाई कम हो रही है। लेकिन, वे इस बात पर एकमत नहीं हैं कि RBI अपनी मौद्रिक नीति में बदलाव करेगा या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है, जिससे दुनिया भर के व्यापार और वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है।रेपो रेट में 0.25% की कटौती
हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स (ET) ने 14 संस्थानों से इस बारे में राय ली। सभी का मानना है कि RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) रेपो रेट में 0.25% की कटौती करेगी। रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को पैसा उधार देता है। MPC की तीन दिन की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। इनमें से आधे संस्थानों का मानना है कि RBI अपनी नीति को तटस्थ रखेगा। इसका मतलब है कि वह न तो ब्याज दरें बढ़ाएगा और न ही घटाएगा। पांच संस्थानों का मानना है कि RBI ब्याज दरें घटाने का संकेत दे सकता है और अपनी नीति को उदार बना सकता है। दो संस्थानों का मानना है कि ऐसा होने की 50% संभावना है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एमपीसी ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का फैसला किया था। करीब पांच साल बाद रेपो रेट की वह पहली कटौती थी।