Agilitas ने 530 करोड़ जुटाए हैं
Agilitas ने Convergent Finance और Nexus Venture Partners जैसे निवेशकों से 530 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। इस स्टार्टअप के पास इटली के स्पोर्ट्स ब्रांड Lotto का भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का 40 साल का लाइसेंस है। इसके अलावा, उन्होंने Mochiko Shoes नाम की एक स्पोर्ट्स फुटवियर कंपनी को भी खरीदा है।