विद्युत जामवाल ने याद दिलाई भगवद गीता, कुणाल कामरा को किया सपोर्ट, 'जहर घोलने वाले' KRK पर सबकी चुप्पी पर भड़के
Updated on
31-03-2025 02:09 PM
बॉलीवुड के एक्शन स्टार और यंग जेनरेशन के फेरवरेट विद्युत जामवाल अपनी संजीदगी के लिए काफी मशहूर हैं। वह दो टूक शब्दों में अपनी बात रखते हैं। विद्युत ने एक वीडियो पोस्ट कर कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है, जो मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में हाल के एक स्टैंड-अप शो 'नया भारत' को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना, उनपर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'गद्दार' कहा। लेकिन विद्युत जामवाल इससे खासे नाराज हैं। उन्होंने लगे हाथ समाज को आईना दिखाते हुए कमाल आर खान (KRK) के कुछ क्लिप्स दिखाए हैं और पूछा है कि 'महिलाओं के खिलाफ जहर घोलने' वाले इस शख्स पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता।कुणाल कामरा पर एक के बाद एक कई FIR दर्ज हुए हैं। उनको लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। विद्युत जामवाल ने 'अभिव्यक्ति की आजादी' को लेकर हमारे समाज के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि जो लोग कुणाल कामरा पर इतना शोर मचा रहे हैं, वो कमाल आर खान के आपत्तिजनक बयानों के लंबे इतिहास के बावजूद चुप क्यों हैं?