मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केरोसिन से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में आग लग गई। घटना पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास रविवार शाम लगभग 5 बजे की है।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह पूरी घटना पास लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
बीस फीट की ऊंचाई से गिरा टैंकर
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ड्राइवर ने टैंकर पर कंट्रोल खो दिया था, जिससे बेकाबू टैंकर फ्लाईओवर के किनारे से टकराकर बीस फीट की ऊंचाई से सीधे पुल के नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा और टैंकर में तुरंत आग लग गई।
मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की वजह से हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा। इसके बाद हाईवे को दोबारा खोल दिया गया।
प्रशासन का कहना है कि फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर ने नियंत्रण कैसे खोया और आग कैसे लगी। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।