अब भूले हुए MF निवेश की खोज होगी आसान, सेबी बना रहा खास पोर्टल
Updated on
18-12-2024 03:05 PM
नई दिल्ली: जो निवेशक अपने म्यूचुअल फंड को भूल गए हैं, उन्हें अब इसे खोजने में आसानी होगी। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों के लिए निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड (MF) फोलियो का पता लगाने के लिए एक सर्विस प्लेटफॉर्म विकसित करने का प्रस्ताव रखा है। सेबी ने अपने परामर्श पत्र में कहा कि म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रिवल असिस्टेंट (MITR) नाम के प्रस्तावित सर्विस प्लेटफॉर्म का विकास दो प्रमुख रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (RTA) CAMS और KFintech करेंगे।