मोदी स्मार्ट शख्स और बहुत अच्छे दोस्त... डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय पीएम की जमकर की तारीफ, टैरिफ को लेकर कही ये बात
Updated on
29-03-2025 01:44 PM
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है और उन्हें 'घनिष्ठ मित्र' और 'बहुत स्मार्ट शख्स' बताया है। शुक्रवार को वॉइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत के साथ चल रही टैरिफ वार्ता बहुत अच्छी तरह से काम करेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे बहुत स्मार्ट हैं।'
पीएम मोदी को बताया बहुत स्मार्ट
पीएम मोदी को लेकर ट्रंप ने आगे कहा, 'वे बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा होने वाला है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है।' पीएम मोदी ने बीती फरवरी में वॉइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। दोनों के बीच मुलाकात में सौहार्द देखा गया है। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को एक 'कठोर वार्ताकार' कहा था।
ट्रंप ने किया है 2 अप्रैल से टैरिफ का ऐलान
ट्रंप का ताजा बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने की तैयारी कर रहा ह। ट्रंप ने लगातार भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने भारत को टैरिफ किंग कहा है और इसके आयात शुल्क को बहुत अनुचित बताया है।ट्रंप ने पहले एक बयान में कहा था कि 'भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं। मेरा मानना है कि वे शायद उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।' ट्रंप ने एक अन्य बयान में भारत को व्यापार करने के लिए कठिन जगह बताया था।
टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत
दोनों देशों ने 2 अप्रैल की समयसीमा के नज़दीक आते ही एक प्रारंभिक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और टैरिफ पर अपने गतिरोध को हल करने की दिशा में बातचीत शुरू कर दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सौदे के पहले चरण में 23 बिलियन डॉलर के आयात पर टैरिफ में कटौती की पेशकश की है। साथ ही बादाम और क्रैनबेरी जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों पर रियायतें भी दी हैं।
न्यूयॉर्क: अमेरिका की एक अदालत ने स्पष्ट किया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को फरवरी में उनकी वाशिंगटन यात्रा के दौरान कोई अदालती दस्तावेज नहीं दिया…
वॉशिंगटन: अमेरिका की ओर से बुधवार, 2 अप्रैल से कई देशों पर नए टैरिफ लागू हो जाएंगे। इन टैरिफ का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किया गया…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना को देश की सबसे मजबूत संस्था माना जाता है। पाकिस्तान में सियासत से लेकर तमाम बड़े बिजनेस तक सेना की दखल है। हालांकि अब सेना पर…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज बुधवार को दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा- ट्रम्प बुधवार को शाम 4…
अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद पूर्व PM शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से बेदखल करने में मदद करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी अब अपने असली मकसद पर लौट…
वॉशिंगटन: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी करने वाली नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स एक नई यात्रा पर जाने वाली हैं। उनकी यह यात्रा भारत की होगी। सुनीता विलियम्स ने अपनी…
इस्लामाबाद: चीन गये बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पिछले हफ्ते भारत के 'सेवन सिस्टर्स' के पास के समुद्र में चीन को आने का ऑफर दिया था। जिसने…