भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज, सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वे शराब दुकान के सामने राहगीरों को शरबत पिलाया। उनका कहना है कि जब तक दुकान नहीं हटेंगी, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
शराब दुकान की शिफ्टिंग को लेकर लोग सुंदरकांड का पाठ, राहगीरों को गुलाब के फूल और आबकारी विभाग की प्रतीकात्मक रूप से शव यात्रा तक निकाल चुके हैं। वहीं, रविवार को उन्होंने आबकारी विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया था।
इसलिए विरोध कॉलोनी के लोग पिछली 4 जनसुनवाई में शराब दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग कर चुके हैं। कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।
उनका कहना है कि कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। रहवासी विशाल कुरील, छोटू प्रजापति, शुभ जनता ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बावजूद अब तक शराब की दुकान नहीं हटाई गई है। इसलिए अब उग्र प्रदर्शन करेंगे।
इधर, आबकारी विभाग ने कार्रवाई की दूसरी ओर, आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के कई बार में पहुंचकर कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि हर दिन बार में पहुंचकर जांच की जा रही है। सोमवार को हाउस नंबर-230, रीमिक्स बार, टर्निंग पॉइंट आदि बार को जांच किया। जिसमें बार पर संगृहित मदिरा स्टॉक, परमिट आदि चैक किए गए। गुरुवार को नारियलखेड़ा समेत कई जगहों पर भी कार्रवाई हुई।