Kapil Sharma ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक #KKPK2।' इस फिल्म के लिए वीनस और अब्बास-मस्तान साथ आए हैं। इसमें कपिल के साथ मंजोत सिंह भी हैं। डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी का है। रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने इसे प्रोड्यूस किया है।सुदेश भोसले से राजीव ठाकुर तक ने दी बधाई
कपिल के पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सुदेश भोसले ने लिखा, 'ऑल द वेरी बेस्ट डियरेस्ट।' राजीव ठाकुर ने कॉमेंट किया, 'बधाई हो भाई... पोस्टर बहुत पसंद आया।'
10 साल पहले आया था फिल्म का पहला पार्ट
'किस किस को प्यार करूं 2' के पहले पार्ट की बात करें तो ये 10 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी मूवी का डायरेक्शन अब्बास मस्तान ने किया था। कपिल शर्मा की ये डेब्यू मूवी थी। साई लोकुर और जेमी लीवर के अलावा अरबाज खान, मंजरी फणनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे सितारे भी नजर आए थे।