रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा नेशनल पैथोलॉजी डे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया गया। इस अवसर पर स्नातक छात्रों के लिए पैथोलॉजी क्विज का आयोजन किया गया। स्नातकोत्तर छात्रों के लिए नवीनतम विषय "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन पैथोलॉजी" पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने पैथोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे एवं नुकसान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन अधिष्ठाता महासमुंद डॉ. रेणुका गहिने, विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल एवं प्रोफेसर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रेणुका गहिने को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन पैथोलॉजिकल डायग्नोसिस विषय के बारे में विस्तार से बताया। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ. अरविंद नेरल ने पैथोलॉजी के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका के बारे में बताया साथ ही इस बात पर जोर दिया कि बिना पैथोलॉजिस्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सही एवं सटीक जानकारी संभव नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नई बीमारियों की कम समय एवं कम श्रम शक्ति में बेहतर तरीके से जांच की जा सकती है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के बाद डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी ने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन पैथोलॉजी के विषय के दोनों पहलुओं के बारे में समझाया तथा उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। डॉ. पुष्कर चौधरी ने भी इस विषय पर एक सुंदर विवेचना प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सूदित पाल द्वारा किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. चंद्रकला जोशी, डॉ. वर्षा पांडे एवं डॉ. अमित भारद्वाज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। साथ ही अन्य पैथोलॉजिस्ट डॉ. विकास बाम्बेश्वर, डॉ. रिती शर्मा, डॉ. रुचि वर्मा, डॉ. कस्तूरी मंगरुलकर, डॉ. अनुभव चंद्राकर, डॉ. सरोज कुमारी, डॉ. अविरल मिश्रा, डॉ. मेघा वर्मा, डॉ. सोनल चंद्राकर, डॉ. रवीना यादव, डॉ. के. लीना एवं डॉ. संध्या यादव ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं एवं विजेता स्नातक छात्र भी मौजूद रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता थे :- प्रथम डॉ. नेहा चौधरी, द्वितीय डॉ. अमित बंजारा एवं तृतीय स्थान पर डॉ. बबिता रही।