मोहला। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्रायोजित परीक्षा पर्व का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में आज आयोजित किया गया। कलेक्टर तुलिका प्रजापति के दिशा निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोसरिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कैसे कम किया जाए, विषय पर परीक्षा पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर के 246 शैक्षिक समन्वयक, प्राचार्य, व्याख्याता एवं पालकों ने सहभागिता दी।
विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव कम करने के लिए बालक, शिक्षक एवं पालक तीनों की भूमिका एवं संयुक्त प्रयास पर आधारित 28 मंत्र विद्यार्थियों के लिए एवं पालकों के लिए 6 मंत्रों पर धर्मेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में शिक्षकों एवं पालकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। परीक्षा पर्व के इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम कुमार धीवर, स्रोत समन्वय संतोष पाण्डे, खोमलाल वर्मा एवं जाहिदा खान उपस्थिति रहे। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य पुरुषोत्तम लाल साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।